5 OS Updates के साथ Motorola Edge 50 Neo भारत में अगले हफ्ते होगा लॉन्च – जानिए इसके Features और Expected Price!

Motorola अपने नए वेरिएंट Moto Edge 50 Neo को 16 September 2024 को भारत में लॉन्च करने वाला है। हालाँकि ये सेट Europe में पिछले महीने 28 अगस्त को लांच हो चूका है, जिसके बाद इंडिया के मार्किट में भी ये तहलका मचाने को जल्द ही आने वाला है। कुछ इ-कॉमर्स वेब्सीटेस जैसे Flipkart पर तो Moto Edge 50 Neo फुल डिटेल्ड लैंडिंग पेजेज भी बन गए है जिनपर इसके specification और features की पूरी जानकारी दी गई है। लेकिन एक्सपेक्टेड price अभी तक रिवील नहीं की गई है। आइये जानते है Moto Edge 50 Neo के बारे में।

Motorola Edge 50 Neo key features :

SpecificationDetails
Launch Date29 August 2024 (Available)
NetworkGSM / HSPA / LTE / 5G
Dimensions154.1 x 71.2 x 8.1 mm
Weight171 g
BuildGorilla Glass 3 front, plastic/silicone polymer back
SIMNano-SIM, eSIM, or Dual SIM (Dual stand-by)
Water/Dust ResistanceIP68 (up to 1.5m for 30 mins)
Display6.4 inches LTPO P-OLED, 120Hz, HDR10+, 3000 nits peak
Resolution1256 x 2760 pixels (~474 ppi)
ChipsetMediatek Dimensity 7300 (4 nm)
OSAndroid 14, up to 5 major OS upgrades
Main CameraTriple: 50MP (wide), 10MP (telephoto), 13MP (ultrawide)
Selfie Camera32 MP (wide)
Video Recording4K@30fps, 1080p@up to 240fps
Battery4310 mAh (non-removable)
Charging68W wired, 15W wireless
Memory Options256GB 8GB RAM, 512GB 12GB RAM
ConnectivityWi-Fi 6e, Bluetooth 5.3, USB Type-C 2.0, NFC
Colors AvailableNautical Blue, Latte, Grisaille, Poinciana
Price£399.99 (512GB), €479.11 (256GB)
Motorola Edge 50 Neo-

1.Display और Design: Premium Experience के साथ LTPO P-OLED Screen

Display: Motorola Edge 50 Neo में 6.4 inches का LTPO P-OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz की रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है. साथ ही इसमें brightness 3000 nits तक जा सकता है , जो ऐसे तेज सनलाइट में भी विसुअल क्लियर देने में मदद करता है।

Design: Moto Edge 50 Neo फ़ोन की बॉडी काफी स्टाइलिश और ड्यूरेबल है जो Gorilla glass 3 की प्रोटेक्शन के साथ IP68 water/dust रेजिस्टेंस भी मिलती है।

moto edge 50 neo launch in india

2. Performance: Powerful Dimensity 7300 Chipset और Long-Term Software Support

Chipset: Moto Edge 50 Neo में MediaTek Dimensity 7300 (4nm) चिपसेट दिया गया है, जो फ़ास्ट परफॉरमेंस और स्मूथ मल्टीटास्किंग के लिए ideal है
Software: इस फ़ोन में आपको Android 14 मिलेगा, और Motorola ने 5 OS उपग्रडेस देने का वडा किया है जिसके साथ आप फ्यूचर में भी लेटेस्ट सॉफ्टवेयर updates का फायदा उठा सकेंगे।

3. Camera: Triple Camera Setup for Amazing Photography

  • Moto Edge 50 Neo phone में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है जो OIS और मल्टी-डायरेक्शन PDAF के साथ आता है जिससे आप स्टेबल और हाई क्वालिटी फोटोज ले सकते हो।
  • साथ ही इसमें 10MP का telephoto लेंस 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ और 13MP ultrawide लेंस भी आता है, जो वाइड-एंगल शॉट्स ले लिए बढ़िया है।
  • फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो 4k वीडियो रिकॉर्डिंग भी सपोर्ट करता है
moto edge 50 neo

4. Battery aur Charging: Fast Charging के साथ Long Battery Life

  • Battery : Moto edge 50 neo में 4310 mAh की बैटरी दी गयी है , जो एक बेहतर बैटरी बैकअप देती है।
  • Charging : साथ ही इसमें 68W का वायर्ड चार्जर और 15W का वायरलेस चार्जर सपोर्ट भी दिया गया है। मोटो दवा करता है की ये फ़ोन कुछ ही सिग्नीफिकेंट टाइम में अपना फ़ास्ट चार्ज कम्पलीट कर लेता है।

5.Storage aur Variants: High Storage और Multiple Options

  • Varients: ये फ़ोन 2 वैरिएंट्स में अवेलेबल होने वाला है
  • 256GB storage + 8GB RAM
  • 512GB storage + 12GB RAM
  • Expendable storage: इस फ़ोन में microSD कार्ड स्टोरेज सिस्टम नहीं है, पर इनबिल्ड स्टोरेज काफी बड़ा दिया गया है जो मेजोरिटी यूजर्स के लिए काफी होने वाला है।

6. Connectivity और Additional Features

  • Connectivity: Moto Edge 50 Neo में वाई – फाई 6e और ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है, साथ ही NFC और USB टाइप-c 2.0 पोर्ट भी मिलता है
  • Durability: Moto Edge 50 Neo को IP68 रेटिंग और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन दिया गया है, जो इससे वाटर डस्ट रेसिस्टैंट बनता है.

Expected Price और Availability in India

Moto Edge 50 Neo का Price अभी रिवील नहीं किया गया है, लेकिन अगर यूरोप में लॉन्च प्राइस को देखा जाये तो इंडिया में इस फ़ोन की expected price ₹38,000 से ₹42,000 के आस पास हो सकती है। ये फ़ोन 16 सितम्बर 2024 को Flipkart पर एक घंटे की फ़्लैश सेल के साथ अवेलेबल होगा, तो रेडी रहना भूलना मत!

Conclusion: Kya Moto Edge 50 Neoआपके लिए Best Choice है?

अगर आप एक कॉम्पैक्ट, स्टाइलिश और फीचर-पैक्ड फ़ोन ढूंढ रहे हैं, तो Motorola Edge 50 Neo आपके लिए एक एक्सीलेंट ऑप्शन हो सकता है। 5 OS अपडेट्स, हाई-परफॉर्मन्स चिपसेट,और कैमरा फीचर्स इसे लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट बनाते हैं।

Leave a comment